Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023: मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिये आवेदन शुरू

राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 23 की बजट घोषणा में राजस्थान में कई योजानाओं को शुरू किये जाने को लेकर बजट पत्र जारी किया गया था। इस बजट घोषणा में महिलाओं के लिए Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 प्रारंभ की गई है। महिलाऐं इस योजना से जुड़कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती है। वर्ष 2023 में वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत राजस्थान जिले में रहने वाली 20,000 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना में जुड़ने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 से जुड़ने का प्रोसेस, आवेदन करने हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स, सैलरी व इससे जुड़ी संपूर्ण बातें इस आर्टिकल में शेयर की गई है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाये अपने काम करने की क्षमताओं को ध्यान में रखते अलग अलग विभाग में काम कर सकती है। सभी महिलाएं वर्क फ्रॉम होम योजना से जुड़कर अपनी अभिरुचि के अनुसार नोकरी कर सकती है। Work From Home Yojana Rajasthan से लाभान्वित होकर अपना और अपने परिवार की भूमिका में आर्थिक रूप से योगदान दे सकती है। वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के तहत दक्ष महिलायें तकनीकी कौशल एवं अन्य क्षेत्र से जुड़ सकती है इसकी अधिक जानकारी निचे दी गई टेबल में देख सकते है।

Work From Home Yojana Rajasthan- योजना के अंतर्गत आने वाले कार्य

विभागकार्य
वित्त विभागसमस्त राजकीय विभागों स्वायत्तशासी निकायों राजकीय एजेंसियों एवं सार्वजनिक उपक्रम में सीए ऑडिट अकाउंटिंग से संबंधित कार्य
कार्मिक विभागटाइपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन का चयनिकरण कर निर्देश जारी करना
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागप्रोग्रामिंग, ई-मित्र आवंटन में महिलाओं को प्राथमिकता देना
विद्यालय एवं उच्च व तकनीकी शिक्षानियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियों को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन प्रशिक्षण स्कूल ड्रेस की सिलाई राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिए जाने वाले वस्त्रों, बेडशीट व पर्दों इत्यादि की धुलाई
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागऑनलाइन परामर्श सेवा ट्रांसक्रिप्शन चिकित्सालय में उपयोग में ली जाने वस्त्रों की सिलाई
महिला अधिकारिता विभागविभाग के अंतर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम जॉब्स वर्क के तहत करवाना।
खादी एवं ग्रामोद्योग विभागउत्पादों संबंधित कार्य करवाना
राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं अन्य संबंधित कार्य से महिलाओं को workfrom-home योजना के अवसर उपलब्ध करवाना
कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभागरोजगार मेला का आयोजन कर नियोजन कर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना

CM Work From Home Yojana Rajasthan- Work Details

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत महिला आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार तकनीकी कौशल एवं अन्य क्षेत्र जैसे- वित्त विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, विद्यालय एवं उच्च तकनीकी, शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग से जुड़कर काम कर सकती है। अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग कार्य करवाए जायेंगे। इस योजना के दोरान करवाए जाने वाले कार्यों व विभागों की जानकारी ऊपर टेबल में दे दी गयी है। CM Work From Home Yojana Rajasthan को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं के आधार पर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है।

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड कट ऑफ व रिजल्ट की ताजा जानकारी यहां देखें

Mukhyamantri Work From Home Yojana Rajasthan

राजस्थान Mukhyamantri Work From Home योजना के लिए आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने के साथ साथ राजस्थान का मूल निवासी होना भी आवश्यक है। राजस्थान वर्क फॉर्म होम योजना में विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

महिलाओं के लिए रोजगार योजना Rajashan

महिलाओं के लिए रोजगार योजना राजस्थान के तहत राजस्थान मुख्यमंत्री work-from-home योजना को जोड़ा गया है। राजस्थान सरकार महिलाओं को शिक्षा व तकनिकी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान में कई योजनाओ की शुरुआत की है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana Salary

कार्यसैलरी
निजी इकाई से कार्य करके ₹5000 से अधिक
वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साहन के अंतर्गत₹3000 प्रशिक्षण प्रोत्साहन

Mukhyamantri Work From Home Yojana salary के बारे में विभाग द्वारा कोई भी ताजा अपडेट दिया जाता है तो हम आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर देंगे।

Mukhyamantri Work From Home Yojana Registration

राजस्थान में wfh पोर्टल का शुभारंभ राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा वर्ष 2022 से किया जा रहा है। wfh पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर महिला आवेदक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। Mukhyamantri Work From Home Yojana Apply Online व नोटिफिकेशन का लिंक निचे सारणी में दिया गया है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana Apply Online

राजस्थान सरकार महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जन आधार की सहायता से रजिस्टर कर सकती है। इस योजना में लगभग 120 कंपनियों ने अलग-अलग जिलों के लिए रजिस्टर कर रखा है जिसमे महिला आवेदक अपने पास की कंपनी या अन्य ऑर्गेनाइजेशन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

Mahila WFH Rajasthan gov in – आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Work From Home Yojana Notification

योजना का नामवर्क फ्रॉम होम योजना, 2023
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload Notification
ऑनलाइन आवेदनApply Now

Rajasthan School Holiday 2023

Mukhyamantri Work From Home Yojana Kya Hai?

राज्य सरकर द्वारा शुरू की गयी ऐसी योजना जिसके तहत महिलायें घर बेठें काम करके अपने परिवार की आर्थिक रूप से सहायता कर सकती है।

Leave a Comment